Medininagar: मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम महापौर अरूणा शंकर ने सोमवार को सतबरवा में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन जोशी को सम्मानित किया तथा पूर्व सरपंच नन्द किशोर प्रसाद से मिल कर उनका हाल जाना. तत्पश्चात शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित शिव चर्चा में भाग लिया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ दौड़ रहा. केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि आज देश के करीब सभी गरीबों का जिसका कच्चा मकान था, सभी को पक्का मकान मिल चुका है. सभी घरों में शौचालय, सभी घरों में नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था तथा गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में डुबी हुई है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड वासियों का हक मारा जा रहा है. चारों तरफ़ अराजक स्थिति बनी हुई है. लूट मार, डकैती की वारदातें बढ़ गई हैं.
इसे भी पढ़ें – JSSC ने हाईकोर्ट को बताया- वेबसाइट पर जारी किया जाएगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मेरिट लिस्ट व कट ऑफ मार्क्स
Leave a Reply