Lagatardesk: मॉडलिंग से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं. BiggBoss7 की विनर रही गौहर जल्दी ही अपने बॉयफ्रेंड कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अब इस प्यारे से कपल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. निकाह से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं. जैद दरबार संगीतकार इस्माइल दरबार के छोटे बेटे हैं.
इसे भी पढें: स्वास्थ विभाग की टीम ने मैक्स पैथोलैब को किया शील, धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #GaZa
गौहर और जैद के फैंस इस शादी को सेशल मीडिया पर #GaZa के नाम से ट्रेंड करा रहे हैं. गौहर और जैद के नाम के पहले अक्षरों को मिलाकर यह नाम दिया गया है. सोशल मीडिया पर निकाह से पहले हुई चिक्सा के रस्म की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. हल्दी की रस्म की तरह ही होती है चिक्सा की रस्म. इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगायी जाती है.
गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह पीले रंग के लहंगे में दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने फ्लोरल ज्वैलरी पहनी हुई है. वहीं जैद दरबार ने इस रस्म में पीले रंग के कुर्ते के साथ सफेद पायजामा पहना है. इन तस्वीरों में गौहर और जैद पीले ऑउटफिट में बेहद हसीन लग रहे हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर किया है.
परिवार और करीबी लोग ही निकाह में होंगे शामिल
परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे. बता दें कि गौहर, जैद से 11 साल बड़ी हैं. अपने रिश्ते की आधिकारिक जानकारी देने के बाद दोनों छुट्टी बिताने दुबई भी गये थे. गौरतलब है कि गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर को होने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में निकाह करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: मुंबई : सुरेश रैना और गुरु रंधावा गिरफ्तार, जमानत पर रिहा