Ranchi : राजधानी रांची के करमटोली चौक से चिरौंदी तक की सड़क पिछले एक साल से बदहाल है. यह रोड हादसों की सड़क बन चुकी है. महज कुछ किलोमीटर की दूरी में 100 से अधिक गड्ढे हैं, जो लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं. एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इन सड़कों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.
रास्ते में जगह-जगह उखड़ी हुई सड़क, बरसात के बाद बने जलभराव और गहरे गड्ढे, दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक बन गया है. कई बार स्कूली बच्चों से भरी वैन, बुजुर्गों और महिलाओं को लेकर चलने वाले ई-रिक्शा तथा बाइक सवार इन गड्ढों की वजह से असंतुलित होकर गिर चुके हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह ऑफिस जाने से पहले सबसे बड़ा डर यही रहता है कि कहीं रास्ते में गड्ढे में बाइक न फंस जायें या फिसल न जाये.
चिरौंदी के लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं. लेकिन सड़क निर्माण कराने को लेकर नगर निगम की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही. न सड़क साफ है, न कोई संकेत बोर्ड लगा हुआ है.
इस रास्ते से हर रोज हजारों लोग कॉलेज, ऑफिस, बाजार और अस्पताल की ओर जाते हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता साफ झलकती है. जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के वक्त इस मार्ग को विकास का रास्ता बताते हैं, लेकिन अब यह गड्ढों का गलियारा बन गया है.
आम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराई जाये. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़े हादसे के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नींद खुलेगी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी.