पानी का रिसाव से जर्जर हुई है सड़क
[caption id="attachment_146459" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> गोविंदपुर से परसुडीह जाने वाली जर्जर सड़क.[/caption] स्थानीय निवासी विश्राम प्रसाद बताते हैं कि पांच साल पहले पूरे क्षेत्र में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी. काम खत्म होने के बाद भी खोदे गए गड्ढों को नहीं भरा गया था. पाइप बिछाने के कुछ ही दिनों बाद इससे पानी का रिसाव शुरू हो गया. लगातार पानी के रिसाव से सड़क पर गड्ढे भरते जा रहे हैं. सड़क की मरम्मत को लेकर धरने पर भी बैठ चुके विश्राम प्रसाद कहते हैं कि हमारे धरने के एक से दो दिन बाद पानी के हो रहे रिसाव पर काम किया गया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है. हमारी खबर केवल चुनाव के वक्त ही ली जाती है. शहर के उपायुक्त के दौरे के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है.
बरसात में इस सड़क पर चलना मुश्किल
बामनगोड़ा के रहने वाले दीपक सिंह बताते हैं कि पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यहां हर दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. खासकर अंधेरे में यह परेशानी अधिक बढ़ जाती है. बरसात में इन सड़कों पर चल पाना तक मुश्किल हो जाता है. बंद कारों में चलते अधिकारियों को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. https://www.youtube.com/watch?v=85HuzkC2EVA&feature=youtu.be[wpse_comments_template]
Leave a Comment