Search

बिरसा जैविक उद्यान में जल्द गूंजेगी शेरों की दहाड़, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की मिली स्वीकृति

Ranchi: रांची बिरसा जैविक उद्यान में जल्द शेरों की दहाड़ गूंजेगी. इसके लिए जैविक उद्यान, और नंदन वन, रायपुर के बीच समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत, दोनों उद्यानों के बीच शेरों का आदान-प्रदान किया जाएगा. वर्तमान में बिरसा जू में एकमात्र शेर `शशांक` मौजूद है. बिरसा जू के पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश साहू ने जानकारी दी कि यह स्थानांतरण केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के आदेश पर दोनों उद्यानों के बीच हुए परस्पर समझौते के अंतर्गत किया जा रहा है   शेरों का आदान-प्रदान - बिरसा जैविक उद्यान को मिलेगा: एक शेर और एक शेरनी - नंदन वन को मिलेगा: एक जोड़ा साहिल, एक जोड़ा हायना और एक जोड़ा घड़ियाल   आदान-प्रदान की प्रक्रिया - जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंचेंगे शेर: यदि सब कुछ नियोजित रूप से आगे बढ़ा, तो जुलाई के पहले सप्ताह में शेरों का जोड़ा रांची पहुंच जाएगा - केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्वीकृति: इस समझौते को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.     इसे  भी  पढ़े-Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-acb-is-investigating-the-property-details-of-ias-vinay-chaubey-and-his-close-associates/">Exclusive:

ACB खंगाल रही IAS विनय चौबे और उनके करीबियों की प्रॉपर्टी डीटेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp