Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुखिया की भूमिका अहम है. शिक्षा का समुचित विकास के लिए समाज के हर वर्ग, खास कर स्थानीय नेतृत्व की सहभागिता आवश्यक है. उपायुक्त मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना, लातेहार के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन मुखियाओं को शिक्षा संबंधी सभी योजनाओं को स्कूल स्तर पर लागू करने में सहयोग करने के उद्देश्य से किया गया है. कहा कि मुखिया ग्राम स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और समुदाय को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने मुखियाओं से सिर्फ ग्रामीण विकास तक सीमित नहीं रहते हुए शिक्षा और अन्य सामाजिक विषयों पर भी ध्यान देने की बात कही. कार्यक्रम में शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मुखिया सुनीता देवी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) समेत 10 मुखियाओं को उपायुक्त के द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dhananjay-munde-resigned-from-the-post-of-minister/">महाराष्ट्र
में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
शिक्षा के विकास में मुखिया की भूमिका अहम: डीसी लातेहार

Leave a Comment