Search

विपक्ष की भूमिका सत्ता से ज्यादा अहम, हम इसे मजबूती से निभा रहेः सुदेश

Ranchi: आजसू के केंद्रीय कार्यालय में विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष की बैठक हुई. बैठक में पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले भावी कार्यक्रमों की तैयारियों और जन-धन संग्रह कार्यक्रम की समीक्षा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका सत्ता से भी ज्यादा अहम और बड़ी होती है. हम और हमारी पार्टी मजबूती से इसे निभा रहे हैं. झारखंड की जनभावना से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और मांगों को लेकर पार्टी अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन चलाएगी. आजसू प्रमुख ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अपने वादे और सत्तारूढ़ दलों की घोषणाओं से पलटते- मुकरते रहे. पूरे राज्य ने इसे देखा. विधानसभा सत्र में भी हमने हर जरूरी सवाल उठाये. सरकार के जवाब से जनता निराश है. ढाई साल में सरकार ने राज्य के सभी वर्गों को छला है. राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. संसाधनों की लूट मची है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-hearing-of-cable-company-not-held-in-nclt-court-today-next-date-on-april-26/">जमशेदपुर:

एनसीएलटी कोर्ट में आज नहीं हुई केबल कंपनी की सुनवाई, अगली तारीख 26 अप्रैल को  
उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान सात मार्च को पार्टी ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था. हमारे हजारों कार्यकर्ताओं, समर्थकों को रोकने के लिए सरकारी तंत्र ने पूरी ताकत लगा दी. जगह-जगह बैरिकेड लगाये. राजधानी रांची की सड़कें पुलिस छावनी में बदल गईं. पार्टी आम अवाम की आवाज विधानसभा पहुंचाने निकली थी. अगर इन आवाज, सवाल से कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो हम सीधे थाने जाकर गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं.

मांगों को लेकर आजसू की ओर से  जेल भरो आंदोलन

सुदेश ने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करना, पिछड़ों को आबादी के अनुसार, आरक्षण, जातीय जनगणना, सरना धर्म कोड, बेरोजगारी, राज्य की संसाधनों की लूट बंद करने और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांगों को लेकर लेकर जेल भरो आंदोलन के साथ 14 अप्रैल को हर थाने में आजसू के कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे.

छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ने अखिल झारखंड छात्र संघ की जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि अखिल झारखंड छात्र संघ पार्टी सबसे महत्वपूर्ण इकाई के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाये और हर चुनौतियों का डटकर सामना करे. युवाओं को सरकार से हिसाब मांगने के लिए आगे आना होगा. इसी कार्यक्रम में तय हुआ कि केंद्रीय अध्यक्ष छात्रों के साथ पार्टी के इतिहास, झारखंड आंदोलन की प्रासंगिकता और राजनीति में भागीदारी को लेकर एकदिवसीय चर्चा करेंगे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary29-mar-jssc-rules-challenged-in-hc-minister-housing-construction-started-in-smart-city/">शाम

की न्यूज डायरी।।29 MAR।। JSSC रूल्स को HC में चुनौती। स्मार्ट सिटी में मंत्री आवास निर्माण शुरू। कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली बुलावा। इमरान के लिए बुशरा का काला जादू। मस्क हुए कोरोना पॉजिटिव।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय महासचिव लंबोदर महतो,  केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, कुशवाहा शिवपूजन मेहता एवं हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता एवं रोशनलाल चौधरी, केंद्रीय सचिव गोपीनाथ सिंह, अजय सिंह, सतीश कुमार, मनोज चंद्रा एवं हरेलाल महतो,  विकास राना, महिला संगठन सचिव वर्षा गाड़ी, केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमाली मंडल, आजसू छात्र संघ के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह,  नीरज वर्मा, गदाधर महतो, राजेश महतो, ओम वर्मा, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp