Medininagar: उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-सह-फूलो झानो आशीर्वाद सम्मेलन को संबोधित किया. डीसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं द्वारा समाज में दिए गए योगदान, उनके संघर्ष तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों की याद दिलाता है. महिलाएं हम सभी के लिए खास हैं. प्रत्येक घरों में महिलाओं के संघर्ष की अपनी-अपनी कहानी है. इसमें महिलाओं का विशेष स्थान होता है, जो परिवार को संभालकर चलती हैं.
डीसी ने कहा कि गुड गवर्नेंस व लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की अहम भूमिका है. वर्तमान दौर में महिलाएं कहीं से भी कम नहीं हैं. पुरूषों के बराबर ही महिलाओं की हर कार्य में भागदारी हो रही है, जो समाज के लिए अच्छा संकेत है. महिलाओं की आत्मविश्वास व आगे बढ़ने की ललक से यह प्रतीत होता है कि उन्हें अवसर मिले, तो वे बुलंदियों पर पहुंचेगी. सम्मेलन का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के पलाश-झारखंड लाईवलीहुड प्रोमोशन सोसाईटी की ओर से स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में किया गया.
उपायुक्त ने सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के लिए भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया. वहीं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सभी उपस्थितों को शपथ दिलाई. फूलो झानो आर्शीर्वाद अभियान से संबंधित एक लघु फिल्म प्रसारित कर महिलाओं के विकास की कहानी को प्रदर्शित किया गया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को सम्मानित किया गया.
उपायुक्त ने महिलाओं से तकनीकी एवं आर्थिक रूप से मजबूत होने एवं अपने घर व समाज के विकास के लिए निर्णायक की भूमिका में रहने का आह्वान किया. पानी की समस्या का उदाहरण देते हुए महिलाओं को प्रेरित किया. उन्होंने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना सहित सरकार की ओर से संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला उत्थान एवं उनकी सुरक्षा पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन होता है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए तैयार किए जा रहे हैं.
डीसी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय में बच्चियों का व्यक्तित्व विकास हो रहा है. उन्होंने महिलाओं को अपने बच्चों को मजबूत करने, आगे बढ़ाने के लिए सपना दिखाने की सलाह दी. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संबंध में बताते हुए कहा कि जानकारी सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा अवसर नहीं मिलती. अवसर मिला है, तो आगे बढ़ें। उपायुक्त ने महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की.
महिला होना गर्व की बातः एसपी
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि महिला होना गर्व की बात है. विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है.सरकार की ओर से भी महिलाओं का काफी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से अबतक जो नहीं जुड़ पाई हैं, उन्हें भी जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान में पुरूषों की भी भागीदारी होनी चाहिए.
महिला सशक्त समाज की पहचान: समाज कल्याण पदाधिकारी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि महिलाओं का तीव्र गति से विकास हो रहा है. महिला सशक्त समाज की पहचान है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पाकर महिलाएं मजबूत हो रही हैं तथा परिवार व समाज को दिशा देने का कार्य कर रही हैं.
पलामू में 602 महिलाएं फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का ले रहीं लाभ: डीपीएम
जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने सभी का स्वागत किया. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम से अवगत कराते हुए कहा कि लैंगिक समानता में तीव्र गति से कार्य करने का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को विभिन्न क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में 18990 समूह से जुड़कर महिलाएं अपने अपने सपनों को पंख दे रही हैं. उन्होंने लैंगिक भेदभाव आधारित महिला/किशोरी हिंसा तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता एवं रोकथाम के लिए विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूकता लाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3