Search

झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें हैं मजबूत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Ranchi :  झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को रामगढ़ जिले में वॉलंटियर्स के साथ आयोजित अनुभव साझा करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं, और 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को निर्वाचक (मतदाता) बनना चाहिए.उन्होंने कहा कि मैं झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हूं और इस दौरान कुछ दुर्गम इलाकों का भी दौरा करूंगा, ताकि वहां की जमीनी स्थिति को समझा जा सके. चुनाव आयोग हमेशा रहेगा मतदाताओं के साथ : ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था है और रहेगा. उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) नियुक्त किया जाता है, और हर राजनीतिक दल को बूथ लेवल एजेंट (BLA) नामित करने का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा, "हर नागरिक को अपने बूथ पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे वह निर्वाचक के रूप में निर्बाध रूप से भागीदारी कर सके. मतदाता सूची में संतुष्टि के करीब पहुंचा झारखंड :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि झारखंड में किसी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष कोई अपील लंबित नहीं है। इसका अर्थ है कि मतदाता सूची को लेकर राज्य में लगभग पूर्ण संतुष्टि की स्थिति है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए निर्वाचन विभाग की टीम की सराहना की राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वॉलंटियर्स से आग्रह किया कि वे अपने मन में उठ रहे किसी भी सवाल को बेझिझक पूछें कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सुविधा और बूथ स्तर की तैयारी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई ये रहे मौजूद : इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित थे
Follow us on WhatsApp