- ग्रामीण इलाकों की संवरेगी सूरत, 10,400 किलोमीट मौजूदा ग्रामीण सड़कों की होगी मरम्मत
Ranchi : झारखंड के गांवों में अब सरपट गाड़ियां दौड़ेंगी. ग्रामीण सड़कों की सूरत संवारी जायेगी. इसके लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1500 किलोमीटर नई सड़कें बनायी जायेंगी. ये सड़कें उन इलाकों में बनाई जायेंगी, जहां अभी तक पक्की सड़कें नहीं हैं. इसके अलावा, 10,400 किलोमीटर मौजूदा सड़कों की मरम्मत भी की जायेगी.
ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का लक्ष्य
झारखंड सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों और पुलों के निर्माण और मरम्मत के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं शुरू की हैं. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 130 पुलों का निर्माण किया जायेगा, जो पिछले वर्षों के लक्ष्य से लगभग दोगुना है.
इन योजनाओं से ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा. वे अपनी उपज को बाजार तक आसानी से पहुंचा पायेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी सड़कों और पुलों की मरम्मत और निर्माण कार्य किये जायेंगे. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.