डालमिया प्लांट के सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य को बनाया गया आरोपी
भुक्तभोगी के मुताबिक डालमिया सीमेंट प्लांट विस्तारीकरण में उसके 98 डिसमिल रैयती जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. जमीन को कब्जा मुक्त करने या उसके एवज में नियोजन की मांग पर भुक्तभोगी का परिवार डालमिया सीमेंट प्लांट के खिलाफ धरना पर बैठा था. आठ दिसंबर को उसके भाई लखीराम रविदास घर से निकल कर धरना स्थल की ओर जा रहा था. इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज की तथा जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया. फिर एक सादे कागज पर थूक कर उससे चटवाया और बुरी तरह मारपीट कर झाड़ी में फेंक दिया.जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप
घटना के अगले दिन उसे झाड़ी से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. एससी व एसटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : बोकारो : डॉक्टरों">https://lagatar.in/bokaro-doctors-demand-implementation-of-medical-and-hospital-protection-act/">डॉक्टरोंने मेडिकल व हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की [wpse_comments_template]

Leave a Comment