Search

विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ बाघमारा के रैयतों ने राजभवन के सामने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Basant Munda Ranchi : धनबाद जिला के बाघमारा क्षेत्र से आये रैयतों ने अपनी जमीन बचाने और विधायक ढुल्लू महतो के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर बुधवार को राजभवन के सामने बैनर-पोस्टर लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. क्षेत्र के मुराईडीह, दरिदा, झगराही तथा आमटाल टोला के रैयतों ने आरोप लगाया कि विधायक ढुल्लू महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिल कर दरीदा मौजा नंबर 120 में उनके करीब 200 एकड़ भू- भाग पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. रैयत त्रिपुरारी ने कहा कि उनलोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर विधायक ने कब्जा जमा कर पक्का चहारदीवारी से घेर लिया है. इसी चहारदीवारी के अंदर करीब 51 रैयतों की 91 एकड़ जमीन पर अवैध रूप बाघमारा विधायक द्वारा कब्जा कर लिया गया है. सरकार हमारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/1bc1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

विधायक ढुल्लू महतो से हमको बचाव जैसे नारे लगाये

इनलोगों ने गला में बैनर टांग कर विधायक ढुल्लू महतो से हमको बचाव, विधायक मुर्दाबाद, बाघमारा विधायक जमीन अतिक्रमण बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे.  सुरेश महतो ने कहा कि पूर्वजों के नाम रैयती जमीन है. इसके अलावा सरकारी जमीन तथा आम रास्ता की जमीन पर भी विधायक ने कब्जा जमा लिया है. हमलोग अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर धनबाद से रांची पहुंचे हैं. प्रदर्शन करनेवालों में अमित महतो, महेश कुमार राय, राजेंद्र महतो, देवनाथ महतो, बिजेद्र महतो, चंदन कुमार, मोइउद्दीन अंसारी, धनेश्वर महतो, सदानंद राम, सैयाद अंसारी, कुलेश्वर महतो समेत दर्जनों रैयत शामिल थे. इसे भी पढ़ें – सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-land-acquisition-will-be-done-only-under-the-land-acquisition-act-2013-vacancy-on-20-thousand-posts-within-a-month/">सदन

में CM ने की घोषणाः भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही होगा जमीन अधिग्रहण, 20 हजार पदों पर वैकेंसी एक माह के अंदर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp