alt="" width="1600" height="1200" />
विधायक ढुल्लू महतो से हमको बचाव जैसे नारे लगाये
इनलोगों ने गला में बैनर टांग कर विधायक ढुल्लू महतो से हमको बचाव, विधायक मुर्दाबाद, बाघमारा विधायक जमीन अतिक्रमण बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे. सुरेश महतो ने कहा कि पूर्वजों के नाम रैयती जमीन है. इसके अलावा सरकारी जमीन तथा आम रास्ता की जमीन पर भी विधायक ने कब्जा जमा लिया है. हमलोग अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर धनबाद से रांची पहुंचे हैं. प्रदर्शन करनेवालों में अमित महतो, महेश कुमार राय, राजेंद्र महतो, देवनाथ महतो, बिजेद्र महतो, चंदन कुमार, मोइउद्दीन अंसारी, धनेश्वर महतो, सदानंद राम, सैयाद अंसारी, कुलेश्वर महतो समेत दर्जनों रैयत शामिल थे. इसे भी पढ़ें – सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-land-acquisition-will-be-done-only-under-the-land-acquisition-act-2013-vacancy-on-20-thousand-posts-within-a-month/">सदनमें CM ने की घोषणाः भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही होगा जमीन अधिग्रहण, 20 हजार पदों पर वैकेंसी एक माह के अंदर [wpse_comments_template]

Leave a Comment