Ranchi : महुआडांड़ माता चर्च में बुधवार को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह में महुआडांड़ पल्ली के 29 गांवों के 341 बच्चों ने संस्कार ग्रहण किया. बिशप थियोडोर मस्करेन्हास मुख्य अनुष्ठाता थे. उनकी अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित की गई.सभी बच्चे पारंपरिक परिधान में संस्कार ग्रहण समारोह में शामिल हुए. बच्चों ने बिशप और पुरोहितों का स्वागत करते हुए वेदी तक लाया. परमेशवर की विशेष विनती की गई. विधि विधान से दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया गया. बच्चों के लिए विशेष विनती की गई. ईश्वर को धन्यवाद देते हुए दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. बिशप मसकरेन्हास ने संदेश दिया कि दृढ़ीकरण संस्कार मनुष्य को ईश्वर के साथ जोड़ने का एक विधान है. इसे ग्रहण कर बच्चे ईश्वर के करीब पहुंचते हैं. हम सभी ईश्वर द्वारा चुने गए हैं और आज वो हमें पवित्र आत्मा के साथ जोड़ता है. जब आप इस संस्कार को ग्रहण करते हैं, तो आप ईश्वर के कार्य करने के लिए बुलाये जाते हैं. इससे अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. गायक दल ने मसीही भजन प्रस्तुतत किये. पूरा परिसर परमेश्वर की आराधना से गुंजायमान रहा. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर सुरेश किंडो, फादर अमरदीप, फादर अजय मिंज, फादर सुमन, संत जोसेफ के प्रधानाध्यापक फादर दिलीप एक्का, फादर रौशन एसजे, फादर पतरस, फादर अरविंद एसजे, सिस्टर सुपीरियर स्वाति समेत अन्य धर्म बहनें मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें - पुलिस">https://lagatar.in/vehicles-seized-by-police-should-not-be-kept-in-open-in-police-stations-unless-investigation-is-necessary-high-court/">पुलिस
द्वारा जब्त गाड़ियों को थानों में खुले में नहीं रखें, जब तक जांच जरुरी न हो: हाईकोर्ट [wpse_comments_template]
दृढ़ीकरण संस्कार मनुष्य को ईश्वर के साथ जोड़ने का एक विधान है : बिशप मस्करेन्हास

Leave a Comment