Ranchi : गुवा शहीद दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को नमन किया. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गुवा गोलीकांड, हमें संघर्ष तथा हमारे पुरुखों के हक-अधिकार और सम्मान के लिए किए गए वीरता और बलिदान की याद दिलाता है. उनका बलिदान हमें सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र की राह पर चलने की प्रेरणा देता है. गुवा गोलीकांड के अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन.
शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा
गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
सरकार की प्रतिबद्धता
मंत्री बिरुवा ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. शहीदों के संघर्ष और त्याग ने समाज को न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए प्रेरित किया है.
Leave a Comment