Search

आंखों के सामने था मॉब लिंचिंग का दृश्य- रविंद्र राय

Ranchi: झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के आंदोलन के दौरान बोकारो में हुए हमले के बाद पूर्व सांसद रवींद्र राय ने राज्य सरकार पर हमला किया. रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविंद्र राय ने कहा कि हमले के दौरान वहां का दृश्य मॉब लिंचिंग की तरह हो गया था. सबसे ज्यादा संकट में उनके बॉडीगार्ड थे. किसी तरह भागकर थाने में पहुंचकर उन्होंने जान बचाई. रविंद्र राय ने कहा कि झारखंड के राजनीतिक गलियारे में अंधेरा फैला कर सत्ता के जरिए जनता को धोखा दिया जा रहा है. देखें वीडियो झारखंड बनने के बाद बोकारो में ही सामाजिक तनाव पैदा करने का पहला प्रयास हुआ था. उसके बाद रविवार को सामाजिक ताना-बाना को तोड़ने का प्रयास हुआ. झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के आंदोलन के नाम पर सैकड़ों उपद्रवी सड़कों पर थे. इसे भी पढ़ें-स्कूल">https://lagatar.in/children-are-engaged-in-the-work-of-brick-kiln-and-sand-lifting-instead-of-studying-due-to-the-closure-of-the-school/">स्कूल

बंद होने से पढ़ने की जगह ईंटृ- भट्ठा और बालू उठाव के काम में लगे हैं बच्चे

आंदोलन के पीछे संगठित शक्ति

रविंद्र राय ने कहा कि आंदोलन के पीछे संगठित शक्ति काम कर रही थी. सैकड़ों महिलाएं अपने बच्चों के साथ सड़कों पर थीं और सैकड़ों उपद्रवी किस्म के युवा मानव श्रृंखला में मौजूद थे. इतनी संख्या में लोग सड़कों पर थे और पुलिस चुपचाप थाने में बैठी हुई थी. उन्होंने कहा कि यह सरकार दोहरी नीति पर काम कर रही है. एक तो उचक्कों को आंदोलन के लिए उकसा रही है और दूसरा प्रशासन को आराम करवा रही है.

जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती सरकार

राय ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार इस घटना की जिम्मेवारी लेने से भाग नहीं सकती. इन घटनाओं के पीछे कहीं ना कहीं सरकार का संरक्षण है. उन्होंने कहा झारखंड को मूल मुद्दों से भटकाने की यह सरकार कोशिश कर रही है. राज्य के 4 जिले बोकारो, धनबाद, रांची और जमशेदपुर राजनीतिक ज्वालामुखी के मुहाने पर हैं और इन्हें बीच-बीच में अशांत करने की कोशिश हो रही है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-arrested-from-west-bengal-in-the-robbery-in-sonthalias-himadri-steel-pvt-ltd-goods-recovered/">जमशेदपुर

: सोंथालिया के हिमाद्री स्टील प्राइवेट लिमिटेड में हुई डकैती में पश्चिम बंगाल से पांच गिरफ्तार, सामान बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp