Search

झारखंड में बढ़ रहा मिलेट मिशन योजना का दायरा, 1.77 लाख किसान करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

Ranchi :   झारखंड में मिलेट मिशन योजना का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस योजना के तहत अब तक एक लाख 77 हजार 638 किसानों का निबंधन (रजिस्ट्रेशन) हो चुका है. झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत, हर किसान को प्रति एकड़ भूमि पर 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जो अधिकतम 5 एकड़ तक मिलती है. राज्य के 27549 हेक्टेयर क्षेत्र को इस योजना के अंतर्गत लाया जा चुका है. अबतक 17,238 लाभुक कृषकों को 5.54 करोड़ की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा चुकी है.

 पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना भी कारगर

उन्नत सिंचाई के तहत पीडीएमसी ( पर ड्रॉप मोर क्रॉप) योजना भी कारगर साबित हो रही है. इसके तहत, लघु और सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत और अन्य किसानों को 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का लाभ दिया जा रहा है.

वर्ष

आच्छादित क्षेत्र (हेक्टेयर में)

लाभुक किसानों की संख्या

2019-20

11334

14755

2020-21

17000

10376

2021-22

12000

11441

2022-23

10580

10003

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp