Search

गुरुवार को ट्रिपल आईटी का दूसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति शामिल होंगी

Ranchi : ट्रिपल आईटी नामकुम में गुरुवार को शाम 4 बजे दूसरा दीक्षांत समारोह होगा. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी. समारोह के लिए प्रशासन व ट्रिपल आईटी ने पूरी तैयारी कर ली है. दूसरे दीक्षांत समारोह में चार छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इनमें बीटेक के दो और एमटेक के दो छात्र शामिल हैं. एक को पीएचडी की डिग्री भी दी जायेगी. समारोह में बीटेक सत्र 2019-23 और एमटेक सत्र 2021-23 के 108 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसे भी पढ़ें – दुर्लभ">https://lagatar.in/successful-treatment-of-rare-mastoiditis-there-was-a-hole-in-the-bone-behind-the-ear/">दुर्लभ

मस्टोडाइटिस का किया गया सफल इलाज, कान के पीछे की हड्डी में हो गया था छेद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp