Search

रांची में निजी स्कूलों की 25फीसदी सीटों पर दाखिले का दूसरा चरण शुरू

 Ranchi :  जिले में अब निजी स्कूलों की 25% सीटों पर नामांकन का दूसरा चरण शुरू हो गया है.  यह प्रक्रिया निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(c) के तहत की जा रही है.

 

उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने जानकारी दी कि इस बार दाखिला केवल उन्हीं बच्चों का होगा, जिनके अभिभावकों ने पहले चरण में आवेदन किया था और जिनके सारे दस्तावेज सही पाये गये थे. डीसी ने कहा कि  जिनका आवेदन पहले ही खारिज हो चुका है या नये अभ्यर्थी हैं, वे इसमें शामिल नहीं हो पायेंगे. 

 

आवेदन करने के लिए अभिभावकों को जिले की वेबसाइट www.rteranchi.in पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी से लॉगिन करना होगा.  वेबसाइट पर ही स्कूलों की पूरी लिस्ट और खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध है. अभिभावक अपने घर के नजदीकी किसी एक स्कूल को चुन सकते हैं और दूरी की जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. 

 

 दूसरे चरण में आवेदन की तारीख 3 सितंबर से 10 सितंबर 2025 तक तय की गयी है.  इसके बाद 13 सितंबर 2025 को ऑनलाइन लॉटरी निकालकर बच्चों का चयन किया जायेगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp