Search

CM नीतीश की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण 27 से, मिथिलांचल पर रहेगा फोकस

Lagatar Desk :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बिहार के विकास पर जमीनी नजर रखने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का अहम मंच बनती जा रही है. समृद्धि यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 24 जनवरी तक चलेगा. 

 

इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, नीतीश की समृद्धि यात्रा 27 जनवरी से शुरू होगी, जो 29 जनवरी तक चलेगी. यह यात्रा मिथिलांचल क्षेत्र पर केंद्रित रहेगा.

 

तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम 27 जनवरी को मधुबनी, 28 जनवरी को दरभंगा और 29 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, प्रगति की समीक्षा, स्थल निरीक्षण और जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

 

बेतिया से शुरू हुआ था यात्रा का पहला चरण 

बता दें कि नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुआ है. यह यात्रा राज्य के अलग-अलग जिलों में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति को परखने पर केंद्रित है.

 

पहले चरण में मुख्यमंत्री ने आठ दिनों में नौ जिलों का दौरा करने की योजना बनाई है, जिसमें कुछ जिलों को एक ही दिन में शामिल किया गया.  अब तक समृद्धि यात्रा के तहत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण और सिवान जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं.

 

इन दौरों के दौरान मुख्यमंत्री ने योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कीं और जनसभाओं में लोगों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया. पहले चरण के तहत 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिसके बाद यह चरण पूरा हो जाएगा.

 

बजट सत्र के बाद होगा तीसरा चरण

उधर, बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित है, जिसमें 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में दूसरे चरण के बाद समृद्धि यात्रा के अगले चरण में कुछ अंतराल आने की संभावना जताई जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र पर पूरा ध्यान दे सकें.

 

समग्र रूप से समृद्धि यात्रा को बिहार में विकास कार्यों की निगरानी और जनसंपर्क का प्रभावी माध्यम माना जा रहा है. पहले चरण की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब मिथिलांचल के जिलों में भी इसी तरह की सक्रियता और गति देखने की उम्मीद की जा रही है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp