शाह ने सीएम चांडी से पूछा, क्या 10 साल का हिसाब सामने रखेंगे?
दो हफ्ते की कटौती करने का सुझाव
खबर है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए संसद के बजट सत्र में कटौती की जा सकती है विभिन्न दलों के नेता इस विचार पर सहमत हैं. सूत्रों ने कहा कि यह अभी तक निर्णय नहीं किया गया है कि सत्र में कितने दिनों की कटौती होगी, लेकिन सुझाव है कि लगभग दो हफ्ते की कटौती की जाये. अंतिम फैसला सोमवार को सदन के नेताओं की बैठक में किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : पेट्रोलियम">https://lagatar.in/cm-mamtas-padyatra-in-siliguri-against-the-increased-prices-of-petroleum-products/34751/">पेट्रोलियमप्रोडक्ट्स की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सिलीगुड़ी में सीएम ममता की पदयात्रा
संसद परिसर में सांसदों के टीकाकरण की व्यवस्था
लोकसभा सचिवालय ने संसद परिसर के अंदर सांसदों के टीकाकरण की व्यवस्था भी की है. टीकाकरण अभियान के बाद सुबह 11 बजे से दोनों सदनों की एक साथ बैठक किये जाने की बात कही गयी है. वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण संसद की बैठक दो सत्रों, राज्यसभा की बैठक सुबह और लोकसभा की बैठक शाम में होती है. बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक तय है. बता दें कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें : CBI-ED">https://lagatar.in/modi-government-harassing-non-bjp-ruled-states-through-organization-like-cbi-ed-sharad-pawar/34706/">CBI-EDजैसी संस्था के माध्यम से गैर BJP शासित राज्यों को परेशान कर रही मोदी सरकार- शरद पवार

Leave a Comment