गाड़ियों के ब्रेक डाउन होने से सफाई कार्य प्रभावित
नगर आयुक्त ने हरमू एमटीएस इंचार्ज से सफाई के लिए प्रतिदिन निकलने वाली गाड़ियों के संबंध में बातचीत की. पाया गया कि कई गाड़ियों के ब्रेक डाउन होने की स्थिति में निगम के सफाई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट शाखा को निर्देश दिया कि सभी खराब पड़ी गाड़ियों को दुरूस्त करने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, उसे जल्द से जल्द किया जाए. नगर आयुक्त ने एमटीएस सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि कूड़ा उठाव करने वाले वाहनों की वाशिंग भी समय पर कराना सुनिश्चित करें. गाड़ियों की ट्रिप संख्या भी बढ़ाएं. इसे भी पढ़ें– BREAKING">https://lagatar.in/breaking-britains-queen-elizabeth-is-in-critical-condition/">BREAKING: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की हालत नाजुक [wpse_comments_template]

Leave a Comment