alt="" width="300" height="169" /> टिनप्लेट काली मंदिर में भक्तों की भीड़.[/caption]
शहर के पिकनिक स्थलों पर दिखी कोरोना की छाया, मंदिरों में पड़ी आस्था भारी
Jamshedpur : नववर्ष की पूर्व संघ्या पर कोरोना के मामलो में हुई बढ़ोतरी का असर आज शहर के पार्कों में पिकनिक पर दिखा. सभी पिकनिक स्थलों पर कोरोना की छाया रही लेकिन मंदिरों में आस्था भारी पड़ी. मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी. दूसरी ओर, जमशेदपुर के प्रमुख पिकनिक स्थल जुबिली पार्क में विगत वर्ष की अपेक्षा पहली जनवरी को कम भीड़ दिखी. वहीं जो लोग पार्क आए थे, उनमें सभी तो नहीं लेकिन अधिकांश मास्क पहने हुए नजर आए. आज मौसम सुहाना रहा. जिसका लुत्फ भी सैलानियों ने जमकर उठाया. अधिकांश लोग पार्कों में सपरिवार बैठकर धूप सेंकते दिखे. वहीं बच्चे बैडमिंटन, कबड्डी खेलते नजर आए. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पार्क के प्रवेश द्वार पर कोविड जांच शिविर लगाया गया था. पार्क में आने-जाने वालों का वहां रैपिड एंटिजेन टेस्ट किया जा रहा था. हालांकि अधिकांश लोग स्वास्थ्य टीम को देखकर मार्ग बदलकर आना-जाना करते दिखे. पार्क के प्रवेश द्वार और अंदर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. जगह-जगह पुलिस टीम और टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी घूम रहे थे. इसी तरह का नजारा शहर के हुडको पार्क, भाटिया पार्क, जुगसलाई पिगमेंट पार्क, गोलमुरी पार्क में देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर, आज शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री लगा दी गई थी. इस कारण कहीं भी जाम नहीं लगा. इससे शहरवासियों को काफी राहत मिली. [caption id="attachment_213467" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/TINPLET-KALI-MANDIR-1-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" /> टिनप्लेट काली मंदिर में भक्तों की भीड़.[/caption]
alt="" width="300" height="169" /> टिनप्लेट काली मंदिर में भक्तों की भीड़.[/caption]

Leave a Comment