होलिका दहन के लिए आवश्यक पूजा साम्रगी
होलिका दहन की पूजा का विशेष पौराणिक महत्व है. मान्यता है कि सच्चे मन अगर होलिका दहन की पूजा की जाती है तो होलिका की अग्नि में सभी दुख जलकर खत्म हो जाते हैं. आइये जानते हैं होलिका दहन की पूजा में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही सही पूजन विधि के बारे में. • गाय के गोबर से बनी होलिका • बताशे • रोली • साबुत मूंग • गेंहू की बालियां • साबुत हल्दील • फूल • कच्चा सूत • जल का लोटा • गुलाल • मीठे पकवान या फल इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/first-ramayana-university-will-open-in-bihar-soon-12-acres-of-land-has-been-identified/">बिहारमें जल्द खुलेगा पहला रामायण विश्वविद्यालय, 12 एकड़ जमीन चिन्हित
होलिका दहन की पूजा विधि
होलिका दहन से पहले विधि-विधान के साथ होलिका की पूजा की जाती है. सबसे पहले होलिका पर हल्दी. रोली और गुलाल से टीका लगाकर फूल, कच्चा सूत, बताशे, मीठी चीजें आदि चढ़ाई जाती हैं. इसके बाद होलिका के चारों ओर 7 बार परिक्रमा की जाती है और फिर जल चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि दहन से पहले होलिका की पूजा बहुत शुभ फलदायी होती है. इससे आपके ग्रहदोष भी दूर होते हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।17 मार्च।।लालू की बढ़ी मुश्किलें।।JSSC ने बढ़ाया इग्जाम डेट।।21 को योगी लेंगे दोबारा सीएम की शपथ।।मुस्लिम आबादी पर क्या बोले बिस्वा।।समेत कई खबरें और वीडियो
भगवान विष्णु के भक्त को होलिका में जिंदा जलाया गया था
मान्यता है कि भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद को हिरण्य कश्यप ने होलिका की गोद में बैठाकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. इस दौरान होलिका खुद ही जलकर खत्म हो गयी थी. तभी से होलिका दहन का त्यौहार मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भद्रा को अशुभ बताया गया है. मान्यता है कि भद्रा के स्वामी यमराज होने के कारण इस योग में कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-in-chaiti-durga-puja-the-idol-of-the-mother-will-be-made-of-grain-reorganization-of-the-committee/">चक्रधरपुर: चैती दुर्गा पूजा में अनाज से बनेगी माता की प्रतिमा, समिति का पुनर्गठन

Leave a Comment