- ओपीडी में मरीजों को दो महीने से नहीं मिल रही दवा, बाहर से खरीदना पड़ता है
मरीजों को मुक्त दवा देने का प्रावधान है
रिनपास में प्रतिदिन लगभग 500 मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते है. रिनपास में इलाज कराने आने वाले मरीजों को मुक्त दवा देने का प्रावधान है. रिनपास में पूरे झारखंड से मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. बीपीएल परिवार के लोगों को यहां मुफ्त में इलाज किया जाता है. लेकिन पिछले लगभग 2- 3 महीनों से मरीजों को दवा नहीं मिल पाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.alt="" width="864" height="1152" /> केस स्टडी 1: बोकारो से रिनपास इलाज कराने पहुंचे तारा लाल सोरेन बताते हैं कि पहले दवा पर्याप्त मिल जाती थी. बाहर से दवा नहीं खरीदनी पड़ती थी. लेकिन अब दवा ओपीडी से नहीं मिल रही है, जिसके कारण दुकानों से दवा खरीदनी पड़ रही है. बताया कि रिनपास में लिखा हुई दवा दूसरे जगह नहीं मिलती है. इसलिए दवा खरीदने के लिए कांके स्थित दवा दुकानों में आना पड़ता है. केस स्टडी 2: खूंटी के गोविंदपुर से इलाज कराने पहुंचे दीपक महतो कहते हैं कि खुद मैं डिप्रेशन का शिकार हूं. मेरा इलाज रिनपास से ही चल रहा है. डॉक्टर ने 2 दवाएं लिखी है, लेकिन दोनों दवा बाहर से लेने को कह दिया गया है. दवा इतनी महंगी होती है कि बाहर से लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
alt="" width="864" height="1152" /> केस स्टडी 3: हटिया बलालोंग से रिनपास में अपना इलाज कराने पहुंचे रामेश्वर मुंडा बताते हैं कि पिछले 10 साल से मेरे बेटे बिरजू मुंडा का रिनपास से इलाज चल रहा है. लेकिन पिछले 2 महीने से दवा रिनपास से नहीं मिल रही है और बाहर की दुकानों से दवा खरीदने को कहा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- मौसम">https://lagatar.in/weather-alert-chance-of-rain-in-the-state-for-the-next-2-days-the-city-water-water-due-to-rain-in-ranchi/">मौसम
अलर्ट: राज्य में अगले 2 दिन बारिश की संभावना, रांची में वर्षा से शहर पानी-पानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment