खबर में ट्विस्ट लाना चाहते थे करण
दरअसल करण जौहर इस खबर में थोड़ा सा ट्विस्ट लाना चाहते थे. इसलिये उन्होंने पोस्ट शेयर किया था कि शो टीवी में नहीं आयेगा. हालांकि अभी शो खत्म नहीं हुआ है. करण एक बार फिर से अपने सातवें सीजन के साथ वापसी करेगा. लेकिन इस बार शो स्टार वर्ल्ड की जगह Disney+ Hotstar पर आयेगा. हांलाकि शो कब से शुरू होगा, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.EVEN MORE IMPORTANT ANNOUNCEMENT TO MAKE😅#HotstarSpecials">https://twitter.com/hashtag/HotstarSpecials?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HotstarSpecials
">https://t.co/kzwbWlKfNT">pic.twitter.com/kzwbWlKfNT
#KoffeeWithKaran">https://twitter.com/hashtag/KoffeeWithKaran?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KoffeeWithKaran
@DisneyPlusHS">https://twitter.com/DisneyPlusHS?ref_src=twsrc%5Etfw">@DisneyPlusHS
pic.twitter.com/kzwbWlKfNT
— Karan Johar (@karanjohar) May">https://twitter.com/karanjohar/status/1521844808137990144?ref_src=twsrc%5Etfw">May
4, 2022
जल्द आयेगा कॉफी विद करण का सातवां सीजन
करण ने ट्वीट कर लिखा कि कॉफी विद करण अब नहीं आयेगा. लेकिन टीवी पर क्योंकि हर स्टोरी को अच्छे ट्विस्ट की जरुरत है. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कॉफी विद करण का सातवां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयेगा. करण जौहर ने आगे कहा कि इस शो में भारत के सभी स्टार आयेंगे और कॉफी पीते हुए अपने जीवन से जुड़े मजेदार किस्से बतायेंगे. कई गेम होंगे. बहुत सी अफवाहों को रोका जायेगा और प्यार को लेकर कुछ गहरी बातें होंगी. उन चीजों को लेकर भी बातें होंगी जो पिछले सालों में हमने खोया है. अब कॉफी विद करण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयेगा. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-energy-development-corporation-agreed-to-the-proposal-to-increase-electricity-tariff-by-16-17-percent/">झारखंडऊर्जा विकास निगम ने बिजली टैरिफ 16-17 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को दी सहमति
करण ने खुद शो बंद होने की दी थी जानकारी
बता दें कि करण जौहर ने खुद शो बंद होने को लेकर जानकारी दी थी. ट्वीट करके उन्होंने कहा था कि अपना 6 सीजन पूरा कर चुका `कॉफी विद करण` मेरे और आपके जीवन का एक हिस्सा रहा है. हमने इस शो के जरिए लोगों पर प्रभाव डाला और पॉप संस्कृति के इतिहास में अपना स्थान बनाया. इसलिए मैं भारी मन से यह घोषणा करना चाहता हूं कि `कॉफी विद करण` अब वापस नहीं आयेगा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-5-may-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।05 MAY।पंचायत चुनाव जीतो, कांग्रेस में आओ।लालू अब परिवार के बीच।फ्रांस में पीएम मोदी।RBI ने क्यों बढ़ाया इंटरेस्ट रेट!।।समेत कई खबरें और वीडियो। [wpse_comments_template]

Leave a Comment