Search

बिजली संकट, ट्रेनों के रूट को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का बंद असरदार रहा

 Ramgarh :   अनियमित विद्युत आपूर्ति और राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के रूट बदले जाने के विरोध में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का रामगढ़ बंद का असर यहां देखने को मिल रहा है. रामगढ़ चेंबर के सदस्यों ने भुरकुंडा, गिद्दी, कुज्जू , बरकाकाना सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. व्यवसायी और आम लोगो ने बंद का समर्थन किया. सुबह नौ बजे चेंबर के दर्जनों प्रतिनिधि रामगढ़ के सुभाष चौक पर बंद के समर्थन में उतरे.  बंद में व्यवसायियों सहित आम जन का समर्थन मिलता नजर आया.

विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों, दुकानदारों का मिला समर्थन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/jjj.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों, छोटे-मझोले दुकानदारों एवं रामगढ़ के प्रबुद्ध नागरिकों ने रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रस्तावित बंदी को समर्थन दिया.  इस बंदी को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़, झारखंड एकता मंच, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, श्री दिगंबर जैन समाज, रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति, खुदरा खाद्यान्न व्यवसायी संघ,अखिलेश्वर सिंह ब्रहम ऋषि धर्मशाला, झारखंड सेवा समिति, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा, फ्रूट शॉप यूनियन, साहू समाज रामगढ़, खदान व्यापारी संघ, गरीब रथ बचाओ राजधानी वापस लाओ समिति, रामगढ़ आभूषण व्यवसायी संघ सहित कई सामाजिक संस्थानों ने समर्थन दिया. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-on-the-very-first-day-of-the-banks-strike-the-general-public-is-upset-atms-also-closed/">किरीबुरु

: बैंकों की हड़ताल से पहले दिन ही आम जनता परेशान, एटीएम भी बंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp