Search

पश्चिम बंगाल की स्थिति ठीक नहीं है: अर्जुन मुंडा

Latehar: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा गुरुवार को पलामू में एक कार्यक्रम में भाग लेकर रांची जा रहे थे. इस दौरान डुडंगीकला गांव के भाजपा जिला कार्यालय में उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. भाजपा जिला अध्‍यक्ष पंकज कुमार सिंह व अन्‍य भाजपाइयों ने बुके भेंट किया. वहीं मुंडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति अच्‍छी नहीं है. वहां का माहौल बहुत ही भयावह है. लोगों पर हमले हो रहे हैं. राज्‍य सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए. पश्चिम बंगाल में राष्‍ट्रपति शासन पर कहा कि कुछ कहना अभी जल्‍दबाजी होगी. उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि वहां भयानक स्थित‍ि है. वहां लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मुंडा ने भाजपा कार्यालय का अवलोकन किया. भाजपाईयों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने की बात कही. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य राजधनी प्रसाद यादव,  लाल कौशलनाथ शाहदेव, राकेश कुमार दुबे, बंशी यादव, मुकेश कुमार पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, शीला देवी, गोविंद प्रसाद, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, नागमणि कुमार, अश्विनी सिंह, उत्तम प्रसाद, राजबली, आलोक कुमार अकेला, पिंटू उरांव, सोनू सिंह व शिल्पा कुमारी समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/no-stay-on-wakf-law-government-given-seven-days-to-respond-status-quo-will-remain-sc/">वक्फ

कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp