Search

'फाइनल डेस्टिनेशन का छठवां ट्रेलर आउट, 14 साल बाद फिर शुरू होगा मौत का तांडव

Lagatardesk : फाइनल डेस्टिनेशन’ 14 साल के बाद न्यू चैप्टर के साथ रिलीज को तैयार है. जो 16 मई, 2025 को रिलीज होगी. तो वहीं ये सीरीज मर्डर पर आधारित है. जिसके अब तक 5 पार्ट आ चुके हैं.हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फाइनल डेस्टिनेशन’ का ट्रेलर रिलीज किया.इसके कैप्शन में लिखा परिवार में मौत दौड़ती है  

ट्रेलर की शुरुआत

फाइनल डेस्टिनेशन  का ट्रेलर काफी डरावना है. टीजर की शुरूआत एरिक नाम के एक टैटू आर्टिस्ट से होती है. ,जो अपने पिता की मृत्यु के शोक में डूबा हुआ है. उसे एक कस्टमर के जीभ पर छेदते करते हुए पिन लगाते हुए दिखाया गया है. वह अपने कस्टमर से शिकायत करते हुए कहता है कि उसे दुकान बंद करनी होगी. वह कस्टमर से कहता है, मेरे बूढ़े पिता की हाल ही में मृत्यु हो गई. मैं एक एहसान के रूप में आया था और अब वे मुझे जेल में बंद करना चाहते हैं`. यह कहते हुए वह लड़की की जीभ में छेद कर देता है. इसके बाद लड़की वहां से चली जाती है. एरिक अपने कस्टमर से 5 स्टार रिव्यू देने की बात करता है.  

फाइनल डेस्टिनेशन’ सीरीज के बारे में

पहली ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद ‘फाइनल डेस्टिनेशन 2’ ने 2003 में बड़े पर्दे पर धूम मचाई थी, फ्रैंचाइजी का पार्ट 3 2006 में रिलीज किया गया था, और ‘द फाइनल डेस्टिनेशन’ और ‘फाइनल डेस्टिनेशन 5’ 2009 और 2011 में रिलीज हुई थी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp