संतरे का रस पिंपल्स को करे दूर
alt="" width="600" height="400" /> संतरे के रस में विटामिन सी पाया जाता है. जिससे स्किन की कई प्रॉब्लम दूर होती है. संतरे का रस चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में भी मदद करता है. अगर आपके स्किन में भी पिंपल्स आते हैं तो आप चेहरे में संतरे का रस लगा सकते हैं. एक बाउल में 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च लें और उसमें संतरे का रस डालकर पेस्ट बना लें. ऊपर से आधा चम्मच शहद मिक्स करें. फिर 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
स्ट्रॉबेरी से टैनिंग की समस्या होगी दूर
alt="" width="600" height="400" /> टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी बेहद लाभकारी मानी जाती है. इसके लिए स्ट्रॉबेरी का रस लें और उसमें बेसन मिक्स कर दें. दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाये. 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से चेहरे को धो लें. अगर टैनिंग की समस्या ज्यादा रहती है तो इसमें हल्दी और दही जैसी चीजों को भी मिक्स कर सकते हैं.
गाजर का रस लगाने से चेहरा करेगा ग्लो
alt="" width="680" height="362" /> गाजर खाने से चेहरे में रेडिएंट ग्लो आती है. यह स्किन को अंदर से ग्लोइंग तो बनाती ही है. साथ ही यह अन्य समस्याओं को भी दूर करने में कारगर साबित होती है. गाजर को खाने के अलावा आप इसके जूस को चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आप गाजर के जूस लें और उसे कॉटन की मदद से अपने फेस पर अप्लाई करें. 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें.
आंवले से एजिंग और अन्य स्किन की प्रॉब्लम होगी गायब
alt="" width="660" height="535" /> त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आंवले का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. आंवले में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुण पाये जाते हैं. जो आपके एजिंग और अन्य स्किन प्रॉब्लम को ठीक करता है. इसके लिए आंवला जूस और एलोवेरा जेल को मिक्स करें. फिर इसमें ड्राई शीट मास्क को डीप करें और फिर अपने फेस पर अप्लाई करें. 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. फिर इसे हटा लें. जब चेहरा ड्राई होने लगे तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें.
अनार के रस से डेड सेल होगी रिपेयर
alt="" width="600" height="400" /> अनार में विटामिन सी और के पाया जाता है. जो त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करने में मदद करता है. साथ ही यह एजिंग की समस्याओं को रोकने में मदद करता है. आप अनार के रस को चेहरे पर लगाये. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स कर सकते हैं. वहीं ड्राई है तो ओटस मिक्स कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment