alt="" width="1600" height="800" />
खोआ से लेकर मेवा तक के तिलकुट उपलब्ध
तिलकुट बाजार खोआ से लेकर मेवा तक के तिलकुट की वेरायटी सज चुके हैं. थोक और खुदरा व्यापारी जोर-शोर से तिलकुट सहित अन्य आइटम बनाने में लग गए हैं. बाजार में प्लेन तिलकुट से लेकर खोआ, मेवा ड्राइ फ्रुट्स और रोल तिलकुट उपलब्ध हैं. बाजारों में गया में निर्मित तिलकुट भी मिल रहे हैं. तिलकुट बनाने का काम नवंबर से ही शुरू हो जाता है, जो मकर संक्रांति तक चलता है. अपर बाजार के महावीर चौक के दोनों साइड तिलकुट बनाने वालों का बाजार लग चुका है. इसे भी पढ़ें-ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/nitish-said-about-omicron-there-will-be-no-night-curfew-in-bihar/">ओमिक्रॉनको लेकर नीतीश ने कहा – बिहार में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू
18 साल से बेच रहे तिलकुट
रोड किनारे तिलकुट बनाने वाले शिवबालक प्रसाद बताते हैं कि वो पिछले 18 साल से रांची में तिलकुट बना रहे हैं. अभी हर दिन 40 से 50 केजी तिलकुट बिक रहा है. पांच लोग मिलकर हर दिन 70 से 80 केजी तिलकुट तैयार करते हैं. हाल के वर्षो में कोरोना की वजह से तिलकुट की बिक्री में गिरावट आई है. अब स्थिति थोड़ी संभलती दिख रही है और लोग तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं.बाजारों में क्या है तिलकुट का रेट
गुड़ का तिलकुट- 260 रुपये किलो चीनी का तिलकुट - 240 रुपये किलो खोआ तिलकुट- 360 रुपये किलो काला तिल का लड्डू- 250 रुपये किलो इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-people-of-totemic-kudmi-society-bowed-down-to-nirmal-mahato-at-five-places/">चक्रधरपुर: टोटेमिक कुड़मी समाज के लोगों ने पांच स्थानों पर निर्मल महतो को किया नमन [wpse_comments_template]

Leave a Comment