Search

स्पीकर ने ली चुटकी, नेता प्रतिपक्ष से कहा-किस संक्रमण काल से गुजर रहे

Ranchi :  झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह घटना पर अपनी बात रखनी चाही. उधर प्रदीप यादव भी अपनी बात रख रहे थे. इस बीच स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को बोलने को इजाजत दे दी. स्पीकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप किस संक्रमण काल से गुजर रहे हैं. इतना सुंदर बंडी पहने हैं. हम आपके तरफ ही देख रहे हैं. इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह की घटना को सदन में रखा. भाजपा विधायक वेल में घुस गये और हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp