Search

तोपचांची में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, चपेट में आयी महिला की मौत

 Dhanbad : तोपचांची में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना रात करीब आठ बजे की है. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.जानकारी के मुताबिक बिहार से आ रही बलेनो कार (संख्या JH01DY 7854) धनबाद की ओर आ रही थी. तभी संतुलन खोने से चापानल पर बर्तन धो रही 35 वर्षीय महिला उड़िया देवी को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें उनकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें-जिस">https://lagatar.in/the-patient-who-was-referred-by-tmh-had-a-successful-operation-in-rims/">जिस

मरीज को टीएमएच ने किया रेफर, उसका रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन
ग्रामीणों की माने तो कार सवार युवक नशे में था. जीटी रोड से करीब 50 फुट अंदर तक गाड़ी चली गयी. जिसमें एक मोबाइल दुकान की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना‌ कर मुआवजे की मांग करने लगे. कार सवार युवक को भी काफी चोट आई है. जिसे साहुबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये धनबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गयी है.    [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp