बढ़त पर बंद हुआ था शेयर बाजार
आपको बता दें कि इससे पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला था. हालांकि कारोबार के अंत में भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. सोमवार को आईटी और रियल्टी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 166.96 अंकों की बढ़त लेकर 58,296.91 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 54.20 अंकों के उछाल के साथ 17,377.80 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-radhika-apte-who-was-in-controversy-by-giving-bold-scenes-in-films-started-her-career-with-a-small-role/">BirthdaySpecial : फिल्मों में बोल्ड सीन देकर विवादों में रही राधिका आप्टे, छोटे से रोल से की थी करियर की शुरुआत
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एचयूएल, मारुति और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं.एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.92 फीसदी की बढ़त
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 0.92 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक के शेयरों में 0.31 फीसदी, एचयूएल में 0.76 फीसदी, मारुति में 0.55 फीसदी और एचडीएफसी में 0.52 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/game-over-in-bigg-boss-ott-all-connections-broken-5-contestants-nominated/">BiggBoss OTT में पलटा गेम, सभी कनेक्शन टूटे, 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.31 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.32 फीसदी, सनफार्मा में 0.42 फीसदी, पावर ग्रिड में 0.17 फीसदी, और आईसीआईसीआई बैंक में 0.25 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.बीएसई सेंसेक्स के ये शेयर हरे निशान पर
बीएसई सेंसेक्स में आईटीसी, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा रिलायंस, लारसन, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, नेस्लो, टाइटन, डॉ रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-salman-khurshid-said-party-can-win-120-130-seats-in-2024-still-hope-to-get-power/">कांग्रेसनेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 2024 में पार्टी 120-130 सीटें जीत सकती है, फिर भी सत्ता पाने की उम्मीद [wpse_comments_template]
Leave a Comment