Search

राज्य सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी को दिए गए दंड को राज्य सरकार ने बरकरार रखने का लिया फैसला

Ranchi: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी पूनम कुमारी झा को दिए गए दंड को बरकरार रखने का फैसला लिया है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अंचल अधिकारी ठाकुरगंज के पद पर रहते हुए अभिलेख खोलकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के एक पत्र को आधार मानकर चाय की खेती के लिए 8 आवेदकों के साथ सरकारी भूमि की अस्थायी लीज बंदोबस्ती के लिए अनुशंसा की थी. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-matric-exam-paper-leak-has-ruined-the-future-of-lakhs-of-youth-babulal/">JSSC-CGL

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक ने लाखों युवाओं का कर दिया भविष्य बर्बादः बाबूलाल

क्या है आरोप

सरकार का मानना है कि इस कार्य के लिए वे सक्षम पदाधिकारी नहीं थीं. इस मामले में राजस्व भूमि सुधार विभाग के गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया गया. यह आरोप है कि 1995 में उद्योग इकाई की स्थापना के लिए पांच एकड़ भूमि चिंहित की गयी थी. लेकिन अंचल अधिकारी ने उक्त जमीन व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए चाय की खेती के लिए लीज बंदोबस्ती की अनुशंसा की. इसके अलावा गैर मजरूआ जमीन की बंदोबस्ती चाय की खेती के लिए करने सहित कई आरोप थे.

क्या है सरकार का आदेश

मामले पर जांच हुई और उनकी तीन वेतन वृद्धि संचयात्मक प्रभाव से रोकने का दंड दिया गया. इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली, लेकिन वहां से पारित आदेश की समीक्षा के बाद भी उक्त दंड को यथावत रखने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -1984">https://lagatar.in/1984-anti-sikh-riots-former-congress-mp-sajjan-kumar-sentenced-to-life-imprisonment-police-had-sought-death-sentence/">1984

का सिख विरोधी दंगा : कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पुलिस ने मांगी थी फांसी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp