
राज्य सरकार ने फिर एक परीक्षा घोटाला को दिया अंजामः बाबूलाल

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार ने फिर से एक परीक्षा घोटाला को अंजाम दिया है. जामताड़ा जिला प्रशासन ने दिन में चौकीदार भर्ती परीक्षा आयोजित कराई और रात में परिणाम जारी कर दिए, जबकि अधिसूचना के अनुसार परीक्षाफल जारी करने की तिथि 5 मई थी. सामान्यत: उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, ओएमआर शीट का सत्यापन और मूल्यांकन में कई दिन लगते हैं, लेकिन इस बार कुछ ही घंटों में पूरा परिणाम घोषित कर दिया गया. इसके अलावा बिना किसी सार्वजनिक विज्ञापन या सूचना के दावा-आपत्ति की समय सीमा तय कर दी गई. सीएम से कहा कि छात्रों के भविष्य को बेचना बंद करिए. अब सभी अवैध काम खुलेआम हो रहे हैं : नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि बालू माफिया और झारखंड सरकार की मिलीभगत का आलम यह है कि अब सभी अवैध काम खुलेआम हो रहे हैं. अराजकता की सारी हदें पार की जा चुकी हैं. शर्म की बात तो यह है कि यह सब हेमंत सोरेन की नाक के नीचे नहीं, बल्कि उनकी सीधी देखरेख में हो रहा है. पूरे घाटशिला अनुमंडल में केवल बहरागोड़ा साइट से ही बालू उठाव के लिए वैध लीज़ और चालान जारी होते हैं, लेकिन इलाके में बाकी जगहों से भी सरेआम अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा है. स्थानीय लोग जब शिकायत करते हैं, तो प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होती. अवैध लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन बेरोकटोक जारी : बालू माफिया के गुंडे शिकायतकर्ताओं को धमकियां देने लगते हैं. माफिया की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि कहीं अगर कोई पुलिसकर्मी ईमानदारी दिखाने की कोशिश भी करता है, तो पुलिस से ज़्यादा गुंडे भेजकर वे अवैध ट्रक उनके कब्जे से वापस ले जाते हैं. नये बनाये गये चेकनाके सिर्फ दिखावे के लिए हैं. अवैध लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन बेरोकटोक जारी है. सरकार और बालू माफिया की जोड़ी ने “चोर चोर मौसेरे भाई” वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है.