Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से विफल रही है.राजधानी रांची सहित अन्य हिस्सों में पावर कट की समस्या से जनता परेशान है, जिससे पानी की किल्लत भी बढ़ गई है. ट्रैफिक चालान पर भी सवाल : संजय सेठ ने ट्रैफिक चालान को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए 30-40 हजार रुपये तक का चालान काटा जा रहा है, जो पूरी तरह से अनुचित है .उन्होंने सरकार से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और बड़े पैमाने पर काटे गए चालान पर रियायत देने की मांग की. नशाखोरी पर चिंता जताई : सांसद ने रांची में ब्राउन शुगर की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई..उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बावजूद इसकी खरीद-बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है उन्होंने सरकार से अलग से टीम बनाकर इससे संबंधित शिकायतों का निदान करने की अपील की. नक्सलमुक्त अभियान की सराहना :संजय सेठ ने केंद्र सरकार के नक्सलमुक्त अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई की भी सराहना की. इसे भी पढ़े-वेदांता">https://lagatar.in/vedanta-esl-archery-academy-honored-young-archers-and-all-coaches/">वेदांता
ESL तीरंदाजी अकादमी ने युवा तीरंदाजों और सभी कोच को किया सम्मानित
राज्य सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से विफलः संजय सेठ

Leave a Comment