Search

मूलवासियों को छोड़ बाहरियों के हितों की रक्षा पर ध्यान दे रही राज्य सरकार- करमा उरांव

Ranchi : स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर आदिवासी एवं मूलवासी सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई. डॉ करमा उरांव की अध्यक्षता में प्रेस क्लब रांची में यह बैठक हुई. जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए.

20 दिसंबर को राजभवन के समक्ष महाधरना

बैठक को संबोधित करते हुए करमा उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार स्थानीय एवं नियोजन नीति पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है. इसलिए निर्णय हुआ कि 20 दिसंबर को राजभवन के समक्ष महाधरना आयोजित किया जाएगा और इसके साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन  सौंपा जाएगा. बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का रुख स्थानीयों के हक अधिकार के पक्ष में नहीं है, और यह सरकार बाहरियों के हितों की रक्षा में ज्यादा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सोना सोबरन साड़ी धोती वितरण योजना के लिए आपूर्ति का कार्य मुंबई के व्यापारी को दिया गया है. जबकि इस कार्य को यहां के बुनकरों झार क्राफ्ट एवं अन्य स्थानीय व्यापारियों को दिया जाना चाहिए था. इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल">https://lagatar.in/touch-down-of-miraj-sukhoi-jaguar-on-purvanchal-express-way-air-force-showcasing-power/">पूर्वांचल

एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन,  मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन

इनकी रही मौजूदगी

बैठक का संचालन अंतु तिर्की ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निरंजना हेरेंज टोप्पो ने किया. बैठक में सुनील सिंह, प्रेम शाही मुण्डा, बलकू उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित रही. सभी ने अपने विचार रखे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp