Search

बोकारो, हजारीबाग, चतरा सर्किल के लिए राज्य सरकार शुरू करेगी कोविड सर्किट

रांची एवं पूर्वी सिंहभूम के लिए हो चुकी है शुरूआत, आसपास के इलाको में कोरोना संक्रमितों मरीजों को मिल रहा बेहतर लाभ

Ranchi :  राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों और इलाज के लिए कम पड़ते हॉस्पिटलों की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कोविड सर्किट का उद्घाटन किया था. यह सर्किट रांची व पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए शुरू हुआ था. सर्किट बनाने का उद्देश्य था कि अस्पतालों में मरीजों के बढ़ रहे दबाव को नियंत्रित करने के लिए दोनों जिलों के निकटवर्ती शहरों में खाली पड़े ऑक्सीजन युक्त बेडों पर मरीजों को भर्ती कराया जाए. इस पहल से मिल रहे लाभों को देख राज्य सरकार अब बोकारो, हजारीबाग, चतरा जिले और उसके आसपास के शहरों के लिए कोविड सर्किट शुरू करने जा रही है. अगले एक-दो दिन में इसकी शुरूआत होने की संभावना है. 

सर्किट शुरू होने के पहले ही दिन 137 लोगों को मिल पाया बेड

रांची व पूर्वी सिंहभूम जिले में शुरू कोविड सर्किट का लाभ भी काफी देखने को मिला है. सर्किट का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 और अन्य नंबरों (यथा रांची कंट्रोल रूम 0651-2411144 और जमशेदुपर कंट्रोल रूम 065-244011) पर लगातार फोन आने लगे. पहले ही दिन हेल्पलाइन द्वारा 137 लोगों को बेड उपलब्ध कराया गया. बता दें कि रांची जिले के निकटवर्ती कोविड कॉरिडोर वाले जिले जैसे रामगढ़, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, खूंटी एवं गुमला तथा पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के निकटवर्ती कोविड कॉरिडोर जिले यथा जमशेदपुर, सरायकेला एवं चाईबासा में कोरोना संक्रमित मरीजों को इस पहल का लाभ मिला है.

सीएम का दावा, बडे शहरों में घटेगी मरीजों की भीड़

सर्किट को शुरू करने के साथ ही सीएम ने दावा किया था कि रांची, जमशेदपुर सहित अन्य बड़े शहरों में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. इससे इन शहरों के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ रहा है. कोविड सर्किट का शुभारंभ होने से अन्य शहरों में मरीजों को भेजे जाने से बड़े शहरों के अस्पतालों से मरीजों की भीड़ घटेगी और उन्हें निकटवर्ती अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा. मरीजों का बेहतर उपचार भी हो सकेगा. हालांकि सीएम के दावे के बाद भी रांची जिले में अभी भी संक्रमित मरीजों को बेड मिलने में कई परेशानी होने की बात सामने आ रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp