Search

जज पर हमला करनेवाले थानेदार का बयान- एडीजे ने जूते से मारा, गले में रस्सी लगाकर टांग देने को कहा

Madhubani : मधुबनी के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के ADJ अविनाश कुमार पर जानलेवा हमला करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों ने दरभंगा पुलिस के सामने अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. दोनों ही पुलिसकर्मी दरभंगा DMCH में भर्ती हैं. अपने बयान में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने ADJ अविनाश कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले अभद्र टिप्पणी की थी. कई मामलों में आरोपित व्यक्ति को `सर` कहकर संबोधित करने का निर्देश दिया था. ऐसा नहीं करने पर मुझे जूते से मारा और फिर मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि मेरे गले में रस्सी लगाकर टांग दिया जाये.

टॉयलेट में छिपकर अपनी जान बचायी

गोपाल कृष्ण के बयान के अनुसार, ` झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के कर्मी अवकाश मिश्रा ने 17 नवंबर को मुझे कॉल कर कहा कि आपके विरुद्ध विधिक सेवा प्राधिकार में दीपक राम नाम के व्यक्ति ने शिकायत की है. इस पर सुनवाई के लिए उपस्थित होना है. मुझे शराब के खिलाफ कार्रवाई में जाना था, इसलिए मैंने अगले दिन का समय मांगा. पूरी कार्रवाई में देर होने की वजह से अगले दिन 18 नवंबर को निर्धारित 11 बजे की बजाय दोपहर दो बजे के करीब न्यायालय पहुंचा. वहां अपने साथ गए SI अभिमन्यु कुमार शर्मा को जज के केबिन के बाहर छोड़कर अंदर गया तो उन्होंने (ADJ अविनाश कुमार) सीधे कहा कि तुमको टांग देंगे. फिर मुझे वहां मौजूद एक इंजीनियर दीपक राम को `सर` कहकर संबोधित करने को कहा. उनपर कई थानों में कई मामले लंबित हैं. जज ने कहा कि इनसे कई काम करवाना है. तुम बहुत मगरूर हो गये हो. मुझसे डरते क्यों नहीं हो, तुमको जूता से मारेंगे. इस पर मैंने उन्हें कहा कि आप माननीय जज हैं, कृप्या गाली न दें. तब उनके इशारे पर वहां मौजूद दीपक राम, अवकाश मिश्रा आदि लोगों ने मुझे पकड़ लिया और मारने लगे. इसी बीच 15-20 वकील और अंदर आ गये. सभी मुझसे मारपीट करने लगे. इतना होने पर बाहर खड़े SI अभिमन्यु कुमार शर्मा जब जज के केबिन में आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. भीड़ ने अभिमन्यु से उनका सर्विस पिस्टल छीन लिया. मुझे जान से मारने की कोशिश की तो मैंने किसी तरह कमरे में बने टॉयलेट में छिपकर अपनी जान बचायी. बाद में जब स्थानीय पुलिस के लोग पहुंचे तो मुझे सुरक्षा के साथ बाहर निकाला गया. इस दौरान मैंने देखा कि अभिमन्यु कुमार शर्मा घायल हैं और उनके मुंह और सिर से खून निकल रहा है. इसे भी पढ़ें – तेज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-said-this-is-called-licking-by-spitting/">तेज

प्रताप यादव ने कहा – थूक कर चाटना इसी को कहते हैं

दोनों पुलिसवालों से मिलने पहुंचे एसोसिएशन के अधिकारी

DMCH में भर्ती दोनों पुलिसवालों से मिलने आज बिहार पुलिस एसोसिएशन के कई अधिकारी पहुंचे. मुलाक़ात के बाद सभी ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है. कहा है कि हमलोग पूरे बिहार के कार्यकारणी की मीटिंग बुलाएंगे. उसमें जो निर्णय लिया जाएगा, उसपर काम करेंगे. मौके पर पहुंचे पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने कहा कि घटना दिल दहलाने वाली है. मांग है कि पुलिस से एक अधिकारी, न्यायपालिका से एक तथा एक सिविलियन को मिलाकर कमिटी बनायी जाए, जो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे.

मधुबनी में जांच के बाद DMCH में हुए भर्ती

गुरुवार को देर रात FIR दर्ज होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को पहले मधुबनी सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें DMCH रेफर कर दिया गया. DMCH में ही दोनों का इलाज कराया जा रहा है. मामले में ADJ द्वारा दर्ज कराई गई FIR में मधुबनी SP पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसे भी पढ़ें – विधायक">https://lagatar.in/mla-called-the-return-of-agricultural-law-as-the-victory-of-farmers/">विधायक

ने कृषि कानून वापसी को किसानों की जीत बताया

जज पर हमले में क्या होगा आरोपी पुलिसवालों का

जानकारों का कहना है कि मधुबनी कांड बिहार पुलिस पर भारी पड़ने वाला है. जज पर हमला करने वाले दोनों दारोगा की नौकरी जायेगी और SP को भी प्रोसेडिंग से गुजरना होगा. DGP भी इस मामले में नहीं बच सकते हैं, उन्हें भी कोर्ट में बिहार पुलिस की तरफ से सफाई देनी होगी. इसीलिए DGP चाहेंगे कि 29 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले विभागीय कार्रवाई हो जाये. वहीं, सरकार SP को हटाकर मामले को ठंडा करने का प्रयास करेगी, लेकिन हाईकोर्ट की सख्ती बता रही है कि जज पर हमले का गंभीर मामला एक्शन के लिए नजीर बनेगा.

चैंबर में हुआ था जज पर हमला

गुरुवार को ADJ प्रथम अविनाश कुमार पर उनके चैंबर में घुसकर ​​​​घोघरडीहा थाने के दो पुलिस पदाधिकारियों SHO गोपाल प्रसाद यादव और SI अभिमन्यु शर्मा ने हमला कर दिया था। इसमें ADJ बुरी तरह जख्मी भी हो गए। उन्होंने अपनी FIR में कहा है कि SHO और SI ने उनके साथ पहले अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने अपनी रिवाल्वर निकालकर जज पर तानते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसे भी पढ़ें – एडीजे">https://lagatar.in/in-the-case-of-attack-on-adj-the-high-court-asked-the-dgp-to-appear-in-the-court/">एडीजे

पर हमला मामले में हाइकोर्ट ने डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने को कहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp