बाजार खुलने के थोड़े देर बाद आयी गिरावट
बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. सुबह में सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 57427 के स्तर पर खुला था. जबकि निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर 17107 के स्तर शुरू हुआ था. लेकिन बाजार खुलने के थोड़े देर के बाद ही इसमें गिरावट आने लगी थी. सेंसेक्स 240.41 अंकों की गिरावट के साथ 57074 के लेवल पर पहुंच गया था. जबकि निफ्टी 79.90 अंक टूटकर 16992.70 के स्तर पर आ गया था. इसे भी पढ़े : स्पिनर">https://lagatar.in/spinner-harbhajan-singh-said-goodbye-to-the-world-of-cricket-announced-his-retirement-by-tweeting/">स्पिनरहरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा, ट्वीट कर संन्यास लेने का किया एलान
एचसीएल टेक के शेयरों में 3.05 फीसदी की बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 21 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 3.05 फीसदी की बढ़त देखी गयी. जबकि एनटीपीसी के शेयरों में 2.65 फीसदी की गिरावट नजर आयी.ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो और इंफोसिस के शेयर शामिल रहें. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एनटीपीसी, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शामिल रहें. इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/marathon-organized-under-eat-right-india-campaign-in-ramgarh-dc-rewarded-the-winners/">रामगढ़में Eat Right India अभियान के तहत मैराथन का आयोजन, डीसी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड आईटीसी, रिलायंस, टीसीएस और नेस्ले के शेयरों उछाल के साथ बंद हुए. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखी गयी. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, सनफार्मा, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन इंड, भारती एयरटेल और एचयूल के शेयरों में भी टूटकर बंद हुए. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/corona-raises-concern-opinion-of-health-expert-booster-dose-can-reduce-the-risk-of-infection/">कोरोनाने बढ़ायी चिंता, हेल्थ एक्सपर्ट की राय- बूस्टर डोज संक्रमण के खतरे को कर सकता है कम [wpse_comments_template]

Leave a Comment