Search

दायरे में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 13 अंक मजबूत, निफ्टी 15100 के करीब

LagatarDesk:  बजट के बाद लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

आठ दिनों तक शेयर">https://www.moneycontrol.com/stocksmarketsindia/">शेयर

बाजार में तेजी देखने को मिली. लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में मामूली तेजी देखने को मिली. निफ्टी में भी मामूली गिरावट देखने को मिला. आज कारोबार के अंत में काफी दबाव की स्थिति रही. इसे भी पढ़े:मजदूरी">https://lagatar.in/20-lakhs-are-not-paid-even-after-getting-wages-gomia-laborers-are-suffering/26562/">मजदूरी

के बाद भी मजदूरों को 20 लाख का भुगतान नहीं

निफ्टी 10 अंक लुढ़का

शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 13 अंकों की मजबूती के साथ 51544 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 15163 के स्तर पर समाप्त हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने दायरे में रहकर ट्रेडिंग की. साथ ही निफ्टी भी आज दायरे में कारोबार किया. इसे भी पढ़े:बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-retired-employees-of-bsl-protested-against-cell-chairmans-coup/26516/">बोकारो:

सेल चेयरमैन के दोरे का BSL के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया विरोध

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों मजबूत

आज के कारोबार में फार्मा,">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/indexsummary/indexid-13017,exchange-50,language-HIN.cms?from=mdr">फार्मा,

मेटल और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयर मजबूत हुए. ICICI बैंक, Infosys और Axis बैंक आज के टॉप गेनर की श्रेणी में रहे. वहीं आईटीसी और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे. आज एशियाई बाजारों में भी मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा. हालांकि आज एशियाई बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. इसे भी पढ़े:हम">https://lagatar.in/no-matter-how-much-we-do-for-the-poor-the-lie-is-spread-that-the-government-is-only-for-the-capitalists-finance-minister/26551/">हम

गरीबों के लिए कितना भी करें, झूठ फैलाया जाता है कि सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए है : वित्त मंत्री

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्‍स के 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. ICICI बैंक, Infosys, Axis बैंक HDFC, HDFC बैंक और बजाज फिनसर्व आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे.  वहीं आईटीसी, ओएनजीसी, सनफार्मा, एयरटेल, टाइटन और मारुति आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे. इसे भी पढ़े:रिम्स">https://lagatar.in/rimss-poor-arrangement-took-sumits-life-abdullah-has-been-waiting-for-ct-scan-for-2-days/26543/">रिम्स

की बदइंतजामी ने थामी सुमित की सांसें, सीटी स्कैन के लिए 2 दिन से अब्दुल्ला को है इंतजार

तेजी के साथ खुला था बाजार

शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ 51645 के स्तप पर खुला था. वहीं निफ्टी 30 अंकों के उछाल के साथ 15202 के स्तर पर शुरु हुआ था. इसे भी पढ़े:HC">https://lagatar.in/hc-prohibits-the-cancellation-of-registration-of-land-of-anamika-gautam-directs-government-to-file-counter/26476/">HC

ने अनामिका गौतम की भूमि का निबंधन रद्द किए जाने की प्रक्रिया पर लगाई रोक, सरकार को काउन्टर दाखिल करने का निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp