LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आये. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17200 के पार पहुंच गया. सेंसेक्स 113.11 मजबूत होकर 57901.14 के लेवल पर समाप्त हुआ. जबकि निफ्टी 27 अंकों के उछाल के साथ 17248.40 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार बंद होने से थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 185.74 अंकों की तेजी के साथ 57973.77 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी भी 54.05 अंक मजबूत होकर 17275.35 के लेवल पर आ गया था.
बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.55 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर समाप्त हुए. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.63 फीसदी की गिरावट नजर आयी.
इसे भी पढ़े : इरफान अंसारी को छिछोरापंथी करने की आदत हो गई है, उन्हें गंभीरता से नहीं लेते- नवीन जायसवाल
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन इंड, रिलायंस और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : बिजली संकट, ट्रेनों के रूट को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का बंद असरदार रहा
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टीसीएस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में उछाल देखने को मिला. जबकि पावरग्रिड, एचडीएफसी, एसबीआई, आईटीसी, एचयूएल, भारती एयरटेल और लारसन एंड टूब्रो के शेयरों में गिरावट नजर आयी. इसके अलावा एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज के शेयरों भी फिसलकर बंद हुए.
इसे भी पढ़े : ममता बनर्जी का दावा, बंगाल की तरह 2024 में भी खेला होबे, देश भर में हारेगी भाजपा
तेजी के साथ खुला था बाजार
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी. हालांकि शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ 58000 के लेवल पर शुरू हुआ था. जबकि निफ्टी 58.10 अंकों के उछाल के साथ 17279 के लेवल पर खुला था.
इसे भी पढ़े : BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी , खुले में नमाज पर प्रतिबंध की है मांग