Search

लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 123 अंकों की तेजी, निफ्टी 16300 के करीब

LagatarDesk :    गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी में दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ. सें कारोबार के अंत में सेंसेक्स 123.07 अंकों की तेजी के साथ 54,492.84  के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 35.80 अंकों की मजबूती के साथ 16,294.60 के लेवल पर समाप्त हुआ.

रिकॉर्ड हाई पर खुला था शेयर बाजार

बता दें कि शेयर बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई थी. सेंसेक्स 206.87 अंकों की तेजी के साथ 54,576 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी 30.15 अंकों की मजबूती के साथ 16,288.95 के स्तर पर शुरू हुआ था. मालूम हो कि अगस्त में सेंसेक्स ने  54 हजार के स्तर को पार कर लिया है. वहीं निफ्टी भी 16 हजार के पार पहुंच गया है. बता दें कि  घरेलू शेयर बाजार बुधवार यानी 4 अगस्त को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 546 अंकों की तेजी के साथ 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं  निफ्टी 128.05 अंकों की मजबूती के साथ 16,258.80 के स्तर पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestlings-golden-journey-ends-ravi-dahiya-lost-in-the-final-won-the-silver-medal/124909/">टोक्यो

ओलंपिक :   कुश्ती का स्वर्णिंम सफर समाप्त, रवि दहिया फाइनल में  हारे, सिल्वर मेडल जीता

भारती एयरटेल के शेयरों में रही बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर समाप्त हुए. जबकि 15 शेयर लाल निशान पर नजर आये. बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 4.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं एसबीआई के शेयरों में 3.33 फीसदी की गिरावट देखी गयी.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल रहें. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल रहें. इसे भी पढ़े : सिरमटोली">https://lagatar.in/flyover-will-be-built-from-sirmatoli-chowk-to-mecon-four-lane-road-will-be-built-from-newari-to-namkum/124902/">सिरमटोली

चौक से मेकॉन तक बनेगा फ्लाईओवर, नेवरी से नामकुम तक बनेगी फोरलेन सड़क

इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट

बीएसई पर आज रिलायंस, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, टीसीएस, इंफोसिस, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज, लारसन और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं मारुति, एनटीपीसी, एम एंड एम, एशियन पेंट् स, एचयूएल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयरों में गिरावट नजर आयी.

मेटल, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो  गुरुवार को मेटल, एफएमसीजी और आईटी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, बैंक, मीडिया, फार्मा, ऑटो और रियल्टी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-a-special-relationship-since-august-5-know-which-historical-decisions-were-taken-on-this-day/124903/">मोदी

सरकार का 5 अगस्त से है खास रिश्ता, जानिए इस दिन कौन से ऐतिहासिक फैसले लिए [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp