Search

लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 611 अंकों का उछाल, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर

LagatarDesk :   घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 57 हजार और निफ्टी 17 हजार के लेवल पर समाप्त हुआ. सेंसेक्स 611.55 अंकों की बढ़त के साथ 56930.56 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 184.60 अंकों की तेजी के साथ 16955.45 के लेवल पर समाप्त हुआ.

विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि केवल 3 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. जबकि विप्रो के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आयी. इसे भी पढ़े : रितेश">https://lagatar.in/shocking-disclosure-of-ritesh-not-yet-married-to-rakhi-sawant/">रितेश

का शॉकिंग खुलासा, कहा-राखी सावंत से अभी तक नहीं की शादी, मन का है रिश्ता

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, लारसन एंड टूब्रो, सनफार्मा और रिलायंस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में विप्रो, नेस्ले और आईटीसी के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/out-of-5-roads-connected-to-ramgarh-city-the-condition-of-2-roads-is-dilapidated-bothering-the-passerby/">रामगढ़

शहर से जुड़ी 5 सड़कों में 2 सड़कों की हालत जर्जर, राहगीर परेशान

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड ज्यादातर शेयरों में आज हरे निशान पर नजर आये. बुधवार को एसबीआई, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में तेजी देखी गयी. इसके अलावा एचसीएल टेक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, टाइटन इंड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़े : अरबपति">https://lagatar.in/billionaire-bill-gates-warns-omicron-will-knock-on-all-of-our-homes-i-canceled-the-holidays/">अरबपति

बिल गेट्स की चेतावनी, हम सभी के घर पर दस्तक देगा ओमिक्रॉन, मैंने छुट्टियां रद्द कर दी

तेजी के साथ खुला था शेयर बाजार

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. सेंसेक्स 374.54 अंकों की बढ़त के साथ 56693.55 के लेवल पर खुला था. जबकि निफ्टी 112.50 अंकों की मजबूती के साथ 16883.35 के लेवल पर शुरू हुआ था. कारोबार के शुरुआत में  इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.59 फीसदी की गिरावट देखी गयी थी. इसे भी पढ़े : मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-nora-fatehi-to-become-eds-witness-against-sukesh-chandrashekhar/">मनी

लॉन्ड्रिंग केस :  सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी की गवाह बनेंगी नोरा फतेही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp