LagatarDesk : शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स ने 50 हजार के आंकड़ा को पार कर लिया. वहीं निफ्टी भी 15100 के पार निकल गयी. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. हालांकि कुछ सेक्टर में तेजी के कारण बाजार को थोड़ सपोर्ट मिल रहा था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 613 अंकों की तेजी के साथ 50193 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 185 अंक मजबूत होकर 15108 के स्तर पर समाप्त हुआ. शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत में भी शानदार तेजी देखने को मिली. सुबह में सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 50,180 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी 184 अंक मजबूत होकर 15107 के स्तर पर शुरू हुआ था. आज के कारोबार बाजार में ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली. इन शेयरों में बढ़त से आज बाजार को काफी सपोर्ट मिला. हालांकि एफएमसीजी और फार्मा के शेयरों में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और टाइटन कंपनी के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखा गया. जबकि एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखी गयी.
सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही
सोमवार को सेंसेक्स 848.18 अंक चढ़कर 49580.73 के स्तर पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 245.35 अंकों के उछाल के साथ 14923.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इन सूचकांकों में काफी दिनों के बाद इतनी तेजी देखने को मिली थी.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. M&M, बजाज ऑटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं एयरटेल, आईटीसी, डॉ रेड्डीज और एसबीआई टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहें.