Search

जून के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट, पर अडानी पोर्ट्स के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

Lagatar Desk :   जून महीने के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. निवेशक आरबीआई की आगामी मौद्रिक नीति बैठक को लेकर बाजार में स्थिरता की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन सोमवार को जैसे ही बाजार खुला, औंधे मुंह गिर गया. इस गिरावट के बीच भी अडानी ग्रुप का एक स्टॉक तेजी से ऊपर चढ़ता नजर आया.

 

सेंसेक्स ने दिखाई तेज गिरावट

 

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,214.42 पर खुला. लेकिन बाजार खुलने के महज 4 मिनट बाद इसमें 650 अंकों की गिरावट आ गयी और 6 मिनट के भीतर यह गिरावट 750 अंकों से भी ज्यादा हो गयी.  खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 666.75 अंक फिसलकर 80,785 के निचले स्तर तक पहुंच चुका था. 

 

निफ्टी भी फिसला

 

एनएसई निफ्टी 50 भी इस गिरावट से अछूता नहीं रहा. निफ्टी सोमवार को लगभग 80 अंकों की गिरावट के साथ 24,669.70 पर खुला. बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर निफ्टी ने 24,526.15 का निचला स्तर छू लिया. खबर लिखे जानेत तक निफ्टी 182.45 अंकों की गिरावट के साथ 24568.70 के लेवल पर पहुंच चका था. 

 

गिरावट में भी अडानी पोर्ट की तेजी

बाजार के इस उथल-पुथल के माहौल में भी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports & SEZ) के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी. बीएसई सेंसेक्स में अडानी पोर्ट के शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में टॉप पर है. अडानी पोर्ट्स के शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1,454.95 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी पर यह शेयर 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,452.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

 

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर पर असर

 

बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिला, जहां अधिकांश शेयर लाल निशान में ट्रेड करते रहे. वहीं ऑटो सेक्टर, खासकर टू-व्हीलर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी, जो टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे. 

 

अडानी पोर्टस के शेयरों में 1.58 फीसदी की बढ़त

 

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के नौ शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 21 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में सबसे अधिक अडानी पोर्टस के शेयरों में 1.58 फीसदी की बढ़त देखी गयी. वहीं रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.45 फीसदी की गिरावट नजर आयी.

 

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में अडानी पोर्ट्स, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में टाइटन, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.  

 

अधिकांश दिग्गज शेयर लाल निशान पर  

 

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स,  पावर ग्रिड, इटर्नलस और एसबीआई के शेयर भी आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, टीसीएस, टाटा मोटर्स, लार्सन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.  

 

बाजार में अस्थिरता बरकरार

 

मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक और वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, ऐसे में निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है. 

 

Follow us on WhatsApp