Search

शेयर बाजार में रौनक लौटी, Sensex 1131 अंक उछला, मार्केट कैपिटलाइजेशन में 6.36 लाख करोड़ का इजाफा

Mumbai :  आज मंगलवार को भी शेयर बाजार गुलजार रहा. आज Sensex 1131 अंक चढ़कर 75301 लेवल पर पहुंच गया, जबकि Nifty50 325 अंक उछलकर 22,834 पर पहुंचा. बैंक निफ्टी में आज 960 अंकों की रैली दिखी. यह 49314 लेवल पर पहुंच गयी. सोमवार और आज की शानदार रैली ने निवेशकों के लिए एक उम्मी द जगा दी है. जान लें कि बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयरों में शानदार बढ़त रही, जबकि 4 शेयर मामूली गिरावट पर रहे. सबसे ज्यांदा तेजी Zomato के शेयरों में 7.11 फीसदी की रही. इस क्रम में ICICI Bank, M&M और टाटा मोटर्स के शेयर 3 फीसदी तक भागे. दोपहर 3:25 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंक (1.63%) बढ़कर 75,370 पर पहुंच गया था, जबकि एनएसई निफ्टी 345 अंक (1.53%) चढ़कर 22854 पर पहुंचा. बीएसई में लिस्टे ड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 399.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रेमंड के शेयर 16 फीसदी, फिनोलेक्सो केबल के शेयर 11.58 फीसदी तक चढ़े

वन मोविक्विक के शेयर (One Mobikwik System Share) आज 20 फीसदी चढ़कर 297 रुपये पर बंद हुए. त्रिवेणी टारबाइन के शेयर आज 14 फीसदी, रेमंड के शेयर 16 फीसदी, फिनोलेक्सो केबल के शेयर आज 11.58 फीसदी तक चढ़े. इसके अलावा, जोमैटो के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. वहीं Ola इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 16 फीसदी उछला. ICICI Bank, M&M, Shriram Finance, L&T, Tata Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहं.  वहीं Bajaj Finserv, Bharti Airtel, Tech Mahindra निफ्टी के टॉप लूजर रहे. सभी सेक्टर इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए.  कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स 2-3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ.

अमेरिका के रिटेल सेल डाटा में इजाफा होने से निवेशकों के सेंटीमेंट में बदलाव आया  

मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि निफ्टी 22,350 और Sensex का 73,800 पर मूवमेंट बना हुआ है. निफ्टी 22,800 और सेंसेक्स 75,300 पर सपोर्ट बना सकता है.अमेरिका के रिटेल सेल डाटा में इजाफा होने से निवेशकों के सेंटीमेंट में बदलाव आया है, जबकि जनवरी में इस आंकड़े में गिरावट दर्ज की गयी थी. इसी आंकड़े ने मंदी की आशंका दूर की है. अमेरिकी डॉलर यूरो और अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गया है. भारतीय रुपया आज मंगलवार को 86.7625 प्रति अमेरिकी डॉलर पर थोड़ा अधिक खुला, जबकि पिछला बंद भाव 86.80 था.

17 मार्च को शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ था

इससे पहले 17 मार्च  सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ था.  बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गयी थी. 17 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 341 अंक बढ़कर 74,169 पर क्लोज हुआ था. इसके साथ ही निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गयी.  एनएसई निफ्टी 115 अंक चढ़कर 22,508 पर बंद हुआ था.  हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp