ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 16 शेयर लाल निशान पर नजर आये. बीएसई सेंसेक्स में आज एचडीएफसी के शेयरों में 4.77 फीसदी की बढ़त देखी गयी. दूसरी ओर टाइटन के शेयरों में 2.14 फीसदी का उछाल देखने को मिला. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में टाइटन, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, मारुति और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-semi-finals-of-womens-hockey-continues-argentina-leads-india-by-2-1-goals/123916/">TokyoOlympic : महिला हॉकी का सेमीफाइनल जारी, अर्जेंटीना भारत से 2-1 गोल से आगे
बीएसई के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड डॉ रेड्डीज, रिलायंस, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी नजर आयी. इसके अलावा पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक और एनटीपीसी के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. वहीं टेक महिंद्रा, लारसन, एम एंड एम, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर टूटकर बंद हुए.निफ्टी पर एचडीएफसी हरे निशान पर बंद
निफ्टी पर एचडीएफसी के शेयर में 4.59 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर ग्रासिम, टाइटन, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर में गिरावट के साथ बंद हुए. इसे भी पढ़े : डीयू">https://lagatar.in/du-fee-will-not-increase-fee-will-not-be-charged-even-if-you-leave-the-seat/123888/">डीयू: नहीं बढ़ेगी फीस, सीट छोड़ने पर भी नहीं लगेगा शुल्क [wpse_comments_template]

Leave a Comment