ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स में इंफोसिस के शेयरों में 0.96 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं भारती एयरटेल के शेयर में 1.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टाइटन और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में केवल भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryaugust-4order-to-break-seva-sadancbi-should-start-investigation-of-judge-death-soonhigh-courtrims-youth-jumped-from-third-floor/123515/">सुबहकी न्यूज डायरी|4 अगस्त|सेवा सदन को तोड़ने का आदेश|CBI जल्द शुरू करे जांच:हाईकोर्ट|रिम्स:तीसरे तल्ले से कूदा युवक|अन्य खबरें व कई वीडियो|
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी
बीएसई सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और मारुति के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, लारसन, रिलायंस, आईटीसी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, नेस्ले, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी बढ़त है. इसे भी पढ़े : प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-businessman-gautam-thapar-accused-of-misappropriating-rs-467-crore/123565/">प्रवर्तननिदेशालय ने बिजनेसमैन गौतम थापर को गिरफ्तार किया, 467 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार
शेयर बाजार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातारतीन दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 872.73 अंकों की तेजी के साथ 53,823.36 के लेवल पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी भी 245.60 अंकों की मजबूती के साथ 16,130.75 के स्तर पर बंद हुआ था. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को 2,40,04,664.28 हो गया. इसे भी पढ़े : साहिबगंज">https://lagatar.in/case-registered-against-38-named-and-150-unknown-people-in-jamnagar-incident-of-sahibganj/123559/">साहिबगंज
के जामनगर की घटना में 38 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment