Search

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के करीब, निफ्टी में भी तेजी

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 59900 के लेवल को पार कर गया है. वहीं एनएसई निफ्टी 17800 के पार ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 233.44 अंकों की तेजी के साथ 59911.27 के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 83.60 अंकों की मजबूती के साथ 17873.95 के लेवल पर शुरू हुआ है. आज रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में एक्शन दिख रहा है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 4 शेयर लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन इंड, एल एंड टी, टाटा स्टील, एम एंड एम और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में नेस्ले, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-caught-fire-again-petrol-30-then-diesel-35-paise-more-expensive-in-sriganganagar-petrol-exceeds-115/">पेट्रोल-डीजल

में फिर लगी आग, पेट्रोल 30, तो डीजल 35 पैसे हुआ महंगा, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 115 के पार

टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी

शुक्रवार को टाइटन इंड के शेयरों में 1.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा एल एंड टी के शेयरों में 1.39 फीसदी, टाटा स्टील में 1.47 फीसदी, एम एंड एम में 1.14 फीसदी और टीसीएस में 0.68 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. दूसरी तरफ नेस्ले के शेयरों में 0.13 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.76 फीसदी, एचडीएफसी में 0.03 फीसदी और सनफार्मा में 0.02 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स में आज मारुति, रिलायंस, बजाज ऑटो, एसबीआई, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेस, कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-jay-bhanushali-abuses-prateeks-mother-devoleena-scolded-bhanushali-fiercely/">Bigg

Boss 15:  जय भानुशाली ने प्रतीक को दी मां की गाली, तो देवोलीना ने लगाई जमकर क्लास

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

गुरुवार यानी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन को शेयर बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 488.10 अंकों की तेजी के साथ 59,677.83 के स्तर पर समाप्त हुआ था. वहीं निफ्टी 144.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ था.

 आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान

आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी का आज 10 बजे एलान होगा. इस बार भी दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं है. पॉलिसी में ग्रोथ पर फोकस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े : मेघाहातुबुरु">https://lagatar.in/two-injured-including-driver-as-car-falls-into-ditch-in-meghahatuburu/">मेघाहातुबुरु

में कार असंतुलित होकर खाई में गिरी, चालक सहित दो को हल्की चोटें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp